Home अवर्गीकृत लोकतन्त्र के सियासी समर में नोटा के प्रयोग की धमकी

लोकतन्त्र के सियासी समर में नोटा के प्रयोग की धमकी

607
0

अयोध्या। जनपद अयोध्या अन्तर्गत तीन गांवों के लगभग आठ हज़ार से ज्यादा मतदाताओं ने किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट न देने का एवं नोटा के प्रयोग का निर्णय लिया है।
अयोध्या ( फैजाबाद ) लोकसभा क्षेत्र के गांव चांदपुर, हरबंस गंजा तथा मलिकपुर के मतदाताओं ने वर्तमान व्यवस्था से नाराज होकर किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने तथा नोटा के प्रयोग का फैसला लिया है।

बताते चलें कि प्रशासन द्वारा उक्त गांवों की ज़मीन सीआरपीएफ कैंप के लिए दिए जाने से उक्त ग्रामसभा के नागरिक आहत व परेशान हैं। प्रशासन के उक्त निर्णय से स्थानीय तीन गांवों के आने जाने के मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं । आने जाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं नज़र आ रहा है। बरसात के मौसम में बहने वाला नाला भी बन्द हो जा रहा है।

उक्त तीनों गांवों के नागरिकों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अभद्रता एवं गाली गलौज का भी आरोप लगाया है। उक्त गांवों के लोगों की फरियाद न तो जिला प्रशासन सुन रहा है न ही स्थानीय जन प्रतिनिधि। अब ऐसे में निराश होकर उक्त गांवों के लोगों ने आगामी चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देकर नोटा के प्रयोग का निर्णय लिया है।

Leave a Reply