Home भदोही काल भी कन्हैया से डरता है और कन्हैया अपनी मईया से डरते...

काल भी कन्हैया से डरता है और कन्हैया अपनी मईया से डरते है-रामानन्द जी

440
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
रिपोर्ट : राजेश परदेसी
१- किरपा बनल रहे मईया बस हम गावत रही हो-परदेशी

रोही अकोड़ा में चल रहे श्रीमदभागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक व्यास रामानन्द जी ने भगवान कृष्ण के बाल रूप का वर्णन करते हुए बताया कि काल भी जिस कन्हैया से डरता है वो कन्हैया भी अपनी मईया से डरते है। भगवान अपने भक्तों के लिए हर वक्त काल से भी लड़ जाते है। कथा के दौरान पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने धार्मिक गीतों से लोगो को झूमने पर विवश कर दिया।

हमार पूर्वांचल
राजेश परदेशी के धार्मिक गीतों पर झूम उठे लोग

किरपा बनल रहे मईया बस हम गावत रही हो गीत जब परदेशी ने गाया तो विंध्यवासिनी मईया व कृष्ण कन्हैया के जयकारे से पूरा पण्डाल गुज उठा लोगो के बार-बार मांग पर परदेशी ने बाबा हरिहरनाथ के महिमा का गुणगान किया तो स्वयं गुरुजी ने परदेशी को चुनरी ओढाकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सन्तोष शुक्ल, दिनेश शुक्ल, योगेश, शुभम, राजेन्दर, अरविन्द सिंह भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply