जौनपुर :वाराणसी-फैजाबाद रेलमार्ग पर शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया। शाहगंज स्टेशन और गोड़िला गेट के बीच पटरी टूटी मिली। रेल फ्रैक्चर होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान विलम्ब से चल रही दून एक्सप्रेस को गेटमैन के प्रयास से रोकना पड़ा। एक घण्टा तक चले मरम्मत कार्य के बाद दून एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रही।
मिली जानकारी के अनुसार ताखा पश्चिम गांव निवासी राजकुमार चौहान सुबह रेलवे के किनारे खेत में गया था। इस दौरान उसकी नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उसने दौड़कर गेट संख्या 65 सी के गेटमैन चन्द्रशेखर यादव को बताया। गेटमैन ने शाहगंज स्टेशन अधीक्षक को पटरी टूटी होने की जानकारी दी। इस दौरान 17 घण्टे विलम्ब से चल रही दून एक्सप्रेस ट्रेन बिलवाई स्टेशन की तरफ से आते गेटमैन को दिखाई दी। गेटमैन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रुकवा लिया। ट्रेन रुकते समय उसका इंजन टूटी पटरी पार कर चुका था। मौके पर पहुंचे तकनीशियन और गैंगमैन मरम्मत कार्य में जुट गये। मरम्मत पूरा होने पर एक घण्टा बाद वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग आवागमन बहाल हुआ।