Home भदोही जन चौपाल में केन्द्रीय मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यों...

जन चौपाल में केन्द्रीय मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यों की रखी फेहरिस्त

हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट-रामलाल साहनी

मिर्जापुर : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर में मेडिकल कालेज ढाई साल में बनकर तैयार हो जायेगा। कालेज खुलने से छात्रों को मिर्जापुर से बाहर नही जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी हैं। हलिया कोटा घाट पर पुल की स्वीकृति मिल गयी है। जल्द कार्य प्रारम्भ हो जायेगा तथा नारायनपुर से हनुमना मध्यप्रदेश सीमा तक फोरलेन स्वीकृत होकर कार्य प्रारम्भ हो गया है। कहा कि इसके पहले जो भी सरकारे थीं, वे केवल जुबान से विकास का खाका बनाते थे। मौके पर जनता के विकास में कुछ भी नही हो सका था चौपाल कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद मैंने निर्णय लिया कि मिर्जापुर के दो हजार गांव मे पहुंच सकूँ। गाँवों में जाने से सही समस्या ज्ञात होती है।

उन्होने कहा कि मिर्जापुर जनपद विकास की श्रेणी में तीसरे नम्बर पर पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि बनारस के टेंगरा से 125 कि०मी० फोरलेन का कार्य शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि आयुष्यमान भारत योजना मेरे मंत्रालय की योजना है। देश में 55 करोड़ लोगों को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा। जिसमें 10 करोड़ लोग मिर्जापुर के लाभान्वित होगे। इस बीमा से लोगों को किसी तरह की बीमारी में 5 लाख की दवा नि:शुल्क की जायेगी। उन्होने कहा कि ड्रमंडगंज, बरौधा मे बेल्डर सेन्टर खोले जायेंगे। जनपद में कुल 36 बेल्डर सेन्टर खोला जायेगा। कहा कि जिला अस्पताल में मरीजो केनि: शुल्क किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि तमाम अधूरे कार्य को अविलम्ब करा दिया जाये।
छानबे बिधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि जनता के समस्याओं का समाधान कराने के लिए कैम्प कार्यालय पर सोमवार, मंगलवार, शनिवार, को लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। बाकी दिनों मे क्षेत्र के गावों का दौरा करके समस्या से रूबरू होते हुए निदान कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जनता, मजदूर, किसान, के किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु कोई कोर कसर नहीं होगा। उन्होंने सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही तमाम संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अपना दल जिलाध्यक्ष रमाकान्त सिंह, डा० एस.पी. सिंह पटेल, लालबहादुर सिंह, प्रधान लाल जी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply