Home बस्ती विकास भवन मे ही उड़ती है, स्वच्छता अभियान की धज्जियां

विकास भवन मे ही उड़ती है, स्वच्छता अभियान की धज्जियां

389
0
हमार पूर्वांचल
बस्ती न्यूज़

बस्ती : विकास का खाका खींचने वाले विकास भवन की गंदगी पर हर आने वाला शख्स अचंभित रह जाता है जिले के नोडल अधिकारी एमपी अग्रवाल का आगमन हो रहा है सचिव अवस्थापना के पद पर तैनात एमपी अग्रवाल बस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही हरैया में तहसील व थाने का निरीक्षण करेंगे। कप्तानगंज में नकटी देईबुजुर्ग गांव में विकास कार्यों को देखेंगे। विकास भवन की दीवारों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना की लिखी हुई दो धनराशि हैरत में डालती है जहां एक जगह पर जिला विकास अधिकारी के हवाले से जुर्माने की राशि कहीं 500 लिखी गई है तो उसके ठीक नीचे ही उन्ही के हवाले से ₹200 भी अंकित है अब गंदगी फैलाकर कितना अदा किया जाए ? यह साहब खुद नहीं कर पा रहे हैं, विकास भवन के चारों तलो पर मौजूद प्रसाधन कक्ष की दुर्दशा वहां काम करने वाले कर्मचारियों से छुपी नहीं हैं। मूलभूत जरूरतों से जुड़ी हुई सबसे महत्वपूर्ण काम विकास भवन में कार्यरत कर्मचारियों को बदबूदार टूटे और बदहाल शौचालयों में निपटना पड़ता है।

हमार पूर्वांचल
बदबूदार टूटे -बदहाल शौचालय

नाम न छापने की शर्त पर कुछ कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि कई बार संबंधित विभागों को सफाई के लिए लिखा जाता है उसके बावजूद व्यवस्था जस की तस बनी हुई है सबसे ज्यादा परेशानी तो महिला कर्मचारियों को होती है जहां उनके लिए उपयोग में होने वाले शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं तो कहीं शौचालय में पानी नहीं आता है ऐसे में उन शौचालयों का उपयोग करना टेढ़ी खीर साबित होता है जैसे-तैसे विभाग के पुरुष कर्मचारी तो बाहर निपट लेते हैं। मगर सबसे ज्यादा समस्याएं महिला कर्मचारियों को होती है। देखना दिलचस्प होगा अब तक बहुत से अधिकारी विकास भवन का ज्यादा जायजा लेकर विकास की समीक्षा कर चुके हैं।  नोडल अफसर एमपी अग्रवाल की नजर शौचालयों पर पड़ जाए तो शायद उन प्रसाधन केंद्रों के अच्छे दिन आ जाए विकास भवन में मौजूद शौचालयों की बदहाली के संबंध में जब जिला विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव से बात-चीत की गई तो उन्होंने बताया कि बराबर सफाई होती है अलग से उनके लिए बजट नहीं है विकास भवन में मौजूद कार्यालयों को पत्र भी लिखा जाता है मगर समय से विभाग धन उपलब्ध नहीं करते जिससे अक्सर अव्यवस्था होती।

Leave a Reply