Home भदोही ग्रामीणों ने घूसखोर लेखपाल के निलंबन की मांग की।

ग्रामीणों ने घूसखोर लेखपाल के निलंबन की मांग की।

455
0

सोशल मीडिया पर फिर एक बार लेखपाल के घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में कानून व्यवस्था की किरकिरी हुई।

किसान सम्मान निधि योजना में फीडिंग के लिए लेखपाल ने मांगा सुविधा शुल्क।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के सरई मिश्रानी गाँव में तैनात लेखपाल किसान सम्मान निधि योजना फीडिंग के नाम पर काश्तकारों से सुविधा शुल्क मांग रहा। है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि किसान सम्मान निधि योजना में अगर फीडिंग करवाना है तो सुविधा शुल्क दीजिए नहीं तो रद्दी के कागज की तरह सारे डॉक्यूमेंट को फेक दिया जाएगा। उसके साथ ही एक गांव के लेखपाल का भी वीडियो में चर्चा है जो शुल्क लेकर काश्तकारों की फीडिंग करवाया है। उक्त मामले में काश्तकारों ने लेखपाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की जिस में लेखपाल के निलंबन की मांग की।

गांव के ग्रामवासी अतुल दुबे, हरीगेन बिन्द, सतीश, जगजीवन समेत लोगो ने आरोप लगाया कि लेखपाल घूसखोर है किसान सम्मान निधि योजना में फीडिंग के लिए पूर्व में डाक्यूमेंट्स ले गया था लेकिन पैसे की लालच के लिए रविवार को दोबारा गांव में लगभग 280 फार्म लेकर आया था और सुविधा शुल्क नहीं मिलने पर रद्दी के कागज की तरह डॉक्यूमेंट को फेक देने की बात कही।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों में मुन्नू मौर्या, बाबा मिश्रा, रामसूरत , साहब मिश्रा, छोटू, हरी गेन, संतोष, घुरहू, अनिल,रूपेश, भोला, बंटी, अनुज शुक्ला, हरिओम मिश्रा, धीरेंद्र पांडे, रवीश समेत लोग रहे। इसके साथ ही गांव के ग्राम प्रधान सर्वेश चंद्र मिश्रा से उक्त संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया सुनने में आया है कि लेखपाल सुविधा शुल्क मांग रहा था उक्त मामले को लेकर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply