मोंढ़- जगदीशपुर(देईपुर) में कुएँ में गिरे गो-वंशज को ग्रामवासियों के प्रयास से सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुआँ गहरा होने की वजह से लोग ये नहीं समझ पा रहे थे कि पशु गाय है या बैल? बाहर निकालने के बाद स्पष्ट हो सका कि पशु बछड़ा था। क्षेत्र के जगदीशपुर(देईपुर) गाँव में आज रात में कुएँ में एक गो-वंशीय पशु की गिरने की खबर आयी जिसे “हमार पूर्वांचल” ने सर्वप्रथम प्रकाशित किया। गाँव वालों को ये बात सुबह लगभग 7 बजे पता चली। पता लगते ही गाँव के निवासी डॉ.गोपीचन्द त्रिपाठी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी। इसके पहले ही ग्रामवासियों ने बछड़े को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गयी।
फायर ब्रिगेड ने भेजी अप्रशिक्षित टीम
जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची तो ग्रामवासियों को ये देखकर राहत हुआ कि अब पशु को आसानी से निकाला जा सकेगा। लेकिन जब कुएँ में घुसने की बारी आई तो अग्निशमन कर्मियों ने यह कहकर कुएँ में घुसने से मना कर दिया कि टीम को इसका प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है।
जब दो जाँबाज युवकों ने सम्भाली कमान
गाँव के निवासी विनय त्रिपाठी ने बताया कि जब फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कुएँ में घुसने से मना कर दिया तो गाँव के दो जाँबाज युवकों पवन तिवारी ‘बीनू’ और शिवम तिवारी ने कमान सम्भाली। खुद कुएँ में जाकर बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला। गाँव में दोनों युवकों की खूब प्रशंसा की जा रही है।