सूरत : सूरत शहर की राजनीति में आगामी लोकसभा चुनाव में हलचल की सुगबुगाहट होने लगी है। सूरत शहर के नवसारी लोकसभा से लगातार चार बार सांसद चुने जाने वाले बीजेपी के कद्दावर सांसद सी.आर.पाटिल लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी के बाद सबसे ज्यादा मतों से विजयी होने वाले भारत के दूसरे सांसद है।
सूरत शहर को आधुनिक विकास का आईना दिखाने में मोदी के बाद पाटिल जी का अहम योगदान माना जाता है। पाटिल जी के पास मराठी लोगो के साथ बड़ी मात्रा में उत्तरभारतीयों का सपोर्ट रहता है, बीजेपी के कद्दावर और मोदी के काफी नजदीकियों की वजह से गुजराती भाईयो का भी इनके पास काफी समर्थन रहता है परंतु अब उनके खिलाफ कई संगठन आवाज उठा रहे है।
अभी हाल ही में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने अपना चौथा स्थापना दिवस मना चुकी, पाटिल के विरोध में आ चुकी है। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राज सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट से खुल कर मांग की है कि अब नवसारी लोक सभा सीट के सांसद को बदलना चाहिए। जिससे अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी। देखने वाली बात अब ये है कि ये विरोध है ? या फिर कोई नाराजगी ?