Home मुंबई चौकीदार भी जीएसटी भरे

चौकीदार भी जीएसटी भरे

433
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम को चौकीदारों के लिये सम्मान बताते हुए सिक्यूरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मांग की है कि असली चौकीदारों के मासिक वेतन पर वसूला जाने वाला 18% जीएसटी रद्द कर सेवा प्रदाता एजेंसी को मिलने वाले कमीशन पर जीएसटी वसूला जाये। शुक्रवार को मराठी पत्रकार संघ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन के प्रेसीडेंट गुरूचरण सिंह चौहान व सीनियर वाइस चेयरमैन डाॅ. बी. आर. कुमार अग्रवाल ने कहा कि जो असली चौकीदार हैं वे बहुत परेशानी में हैं। जीएसटी के कारण नियोक्ता वर्ग ने सुरक्षा पर अपना बजट पूर्ववत रखा है जिसके कारण इस क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है। सिंह ने पिछले दिनो प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि आपके आह्वान पर जितने भी लोग चौकीदार होने का दावा कर रहे हैं क्या उन्होंने अपनी आय पर जीएसटी भरा है ? सिंह के अनुसार पूरे देश में 70 लाख लोग निजी सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। जीएसटी के कारण लगभग चार लाख लोग बेरोजगार हुये हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि जो भी सरकार रहे हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

Leave a Reply