Home मुंबई एक के बाद एक बलात्कार की घटनाओ के खिलाफ यहां की महिलाओं...

एक के बाद एक बलात्कार की घटनाओ के खिलाफ यहां की महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

पालघर। महाराष्ट्र के इस जिले की महिलाओं ने इस प्रकरण द्वारा अपने तमतमायें गुस्से का इजहार इसी तरह किया। जिन सबके अनुसार कुछ दिन पहले, बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में चलती गाड़ी में नाबालिक हिन्दू लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद दरिंदो ने वीडियो वायरल कर दिया, जिससे जिले में दंगा भड़क गया। इस घटना में बलात्कारी अरबाज, कलामू, सिकंदर और उनका एक और साथी शामिल था। दूसरी घटना तेलंगाना के हैदराबाद की है, जिसमे एक महिला पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी की स्कूटी रात्रि लगभग ९.२२ बजे पंचर हो गई और कुछ दरिंदो ने सामूहिक बलात्कार कर उसे जिन्दा जला दिया।

बता दें कि इस तरह की बलात्कार की इन घटनाओ से पुरे देश में बहुत आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च, धरना प्रदर्शन आदि हो रहे है। दरिन्दिगी की घटना इस कदर बढ़ गई है कि अब महिलाओं ने ही बलात्कारियों को बीच चौराहे पर जिन्दा जलाने की मांग कर रही है।

जिस कारण रविवार को शाम ६.३० बजे से ८.३० बजे तक मीरा रोड स्टेशन, जिला पालघर में ‘महिला एवं बल संरक्षण समिति’ के बैनर तले बलात्कारिओ के खिलाफ जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें संगठन से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं ने इस विरोध प्रदर्शन में सरकार से बलात्कारिओ (बालिक या नाबालिक) को जिन्दा जलाने की मांग की। इस संगठन की पदाधिकारी श्रीमती नयना रक्वी ने सरकार से मांग किया कि सरकार अगर बलात्कारिओ के मामले में एक हफ्ते के अंदर दर्दनाक मौत की सजा नहीं दिलाती तो ऐसी घटनाँए और बढ सकती है।  जिस कारण महिलाओं में काफी आक्रोश है। इस विरोध प्रदर्शन में अवनि, रुबीना, तेजश्री, हेनिल, सुजाता, लक्ष्मी, कविता, ज़रीन, मनीषा, संजना, थुमिल, इंदिरा, नेहा, ओमकार तिवारी और सैकड़ो महिलाए, बच्चे एवं पुरुष काफी तादाद में शामिल हुए

Leave a Reply