Home भदोही संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे...

संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

466
0
हमार पूर्वांचल

भदोही : 16 जनवरी भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी में एक मकान निर्माण में काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक मजदूर जौनपुर जनपद का निवासी बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के भदोही सीमा स्थित नई बाजार के समीप भानपुर निवासी मंझाठी उर्फ मूसे (45 वर्ष) मकान निर्माण में मजदूरी का कार्य करता था। आज सुबह घर से वह भरत टाकिज स्थित लेबर मंडी पहुंचा। जहां से वह मर्यादपट्टी निवासी राजेश मौर्या के यहां मजदूरी करने पहुंचा था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य था। सुबह वह काम के लिए घर से निकला। जहां परिजनों को  सूचना मिली की मंझाठी उर्फ मूसे की तबियत बिगड़ गई है। परिजन मर्यादपट्टी स्थित राजेश मौर्या के निर्माण स्थल पर पहुंचे तो परिजनो को सूचना दी गई कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। रोते-बिलखते परिजन भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां बताया गया क मंझाठी उर्फ मूसे की मौत हो चुकी है।

मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक मजदूर के तीन पुत्र व एक पुत्री है। तथा वह काफी समय से मजदूरी का कार्य करता था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मंझाठी उर्फ मूसे की मौत कैसे हुई यह समझ से परे है। उसका स्वास्थ्य भी बेहतर था। अचानक हुई मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर मकान निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का सीमेंट का मसाला बना रहा था अचानक मंझाठी उर्फ मूसे लड़खड़ा कर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply