भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के सेमराध में शुक्रवार को एक युवक करेंट की चपेट में आने से झुलसा, प्रयागराज रेफर।
जानकारी के मुताबिक सेमराध निवासी सुरेश गुप्ता अपने खेत में धान लगवाने के लिए खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी को रोपाई योग्य बनवा रहा था कि ट्रैक्टर कीचड में फंस गया और फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए दूसरा ट्रैक्टर मंगाया लेकिन निकालने के लिए लोहे के सरिया की जरूरत थी। फिर सुरेश अपने घर से करीब ग्यारह फीट लम्बी सरिया लाकर फंसे ट्रैक्टर को खेत से निकलवाया फिर खेत धान के रोपाई योग्य हो जाने के बाद ट्रैक्टर चले गये।
धान की रोपाई खेत में शुरू हो गई इसी बीच सुरेश लोहे की सरिया को घर पहुंचाने जाने लगा। और खेत के ऊपर से जा रहे विद्युत तार के नीचे लटके होने से सुरेश की सरिया तार से छू गई और सरिया में करेंट प्रवाहित हो गया। और सुरेश झुलस गया। आनन-फानन में लोग निजी चिकित्सालय ले गये लेकिन हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया।
विद्युत विभाग के सेमराध विद्युत केन्द्र पर एक कर्मी ने बताया कि तार तो हर जगह लटके है लोगों को सावधानी से रहना चाहिए। मालूम हो कि सेमराध में कुछ दिन पहले ही एक युवक की मौत हो गई है। शुक्रवार की यह घटना सेमराध विद्युत केन्द्र के नजदीक हुई।