भदोही। कोनिया क्षेत्र के डेंगुरपुल घाट पर अस्थाई पुल का निर्माण न होना और आवागमन में देरी होने से क्षेत्र के लोगों में लोक निर्माण विभाग और जिम्मेदार लोगों के प्रति काफी आक्रोश है। तथा लोगो ने पुल पर अविलंब संचालन की मांग की है और ऐसा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
डेंगुरपुल को लेकर युवाशक्ति संगठन के लोगो ने कहा कि अस्थाई पुल का निर्माण कार्य तो पिछले एक महीने से शुरू हुआ है किंतु अभी तक एक चौथाई भी कार्य सम्पन्न नही हुआ है। हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पुल का संचालन होने में एक महीने से भी अधिक देरी हो रही है जिसके चलते आम राहगीरों को गंगा आर-पार होने में काफी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। इस कारण इसका मुखर विरोध दर्ज कर लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाते हेतु अविलंब अस्थाई पुल का संचालन शुरू नही हुआ तो संगठन विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित लोगों की होगी। क्योकि कोनिया क्षेत्र के लोग अपनी मांगो को लेकर कई वर्षो से मुखर है लेकिन न कोई नेता न कोई सरकार कोनिया के लोगो की बात मान रहा है। और कोनिया क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी है।