Home भदोही फिर परवान चढ़ने लगी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र की विकासोन्मुखी रंगत

फिर परवान चढ़ने लगी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र की विकासोन्मुखी रंगत

467
0

दो बेटे निर्विरोध हुये निर्वाचित, विकास का माडल ही बना आधार

औराई, भदोही। आज भी सूबे के कद्दावर सियासतदारों में अपने तरह की अलग पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र की विकासोन्मुखी रंगत पंचायत चुनाव में अपना असर दिखा दी है। उनके दो बेटे निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। औराई के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बृजमोहन उर्फ विकास मिश्र कैयरमउ और छोटे बेटे डा. ज्ञान मिश्रा मोहम्मदपुर क्षेत्र से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिये गये हैं। इनके मुकाबले कोई भी मैदान में नहीं उतरा। इस तरह एक बार फिर पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र विकास मिश्र का ब्लाक प्रमुख औराई बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी जानकारी होते ही श्री मिश्र परिवार समर्थकों में उत्साह बढ़ गया। समर्थकों को बधाई देते और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बांटते देखा गया।

चर्चा के दौरान श्री मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र एवं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विकास मिश्र ने बताया कि यह उनके पिता एवं पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र द्वारा जिला समेत पूर्वांचल में विकास कार्यो की खींची गयी बड़ी लकीर का प्रतिफल है। जो उन्हें विकास कार्यों के द्वारा जनसेवा के रूप में विरासत में मिला है। उन्होंने दावा किया कि उनका बीता कार्यकाल औराई ब्लाक के लिये एक स्वर्णिम कार्यकाल रहा है। ब्लाक क्षेत्र के हर गांवों में किसी न किसी रूप में विकास की ज्योति जली है। अनुज समेत खुद निर्विरोध चुने जाने पर जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विकास मिश्र ने दावा किया कि इसकी भरपाई विकास कार्य और जनसेवा करनेके प्रयास से होगा। पहली बार क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गये पूर्व मंत्री श्री मिश्र के मंझले पुत्र डा ज्ञान मिश्र ने कहा कि पिता की विरासत और ज्येष्ठ भाई का मार्गदर्शन उनके लिये धरोहर है। जो उन्हें नित नया रास्ता दिखायेगा और जनसेवा की प्रेरणा देगा। बहरहाल दोनों बेटों के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं, जो आगामी राजनीतिक जीवन के लिये शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply