भदोही । ज्यो-ज्यो चुनाव नजदीक आ रहा हैं त्यों-त्यों प्रत्याशियों की जुबानी जंग भी तेज हो गई हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमाकांत यादव ने एक तरफ सामंतवादियो के हाथ काटने की धमकी दी तो योगी आदित्य नाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि यदि हमारा समाज शिक्षित होता तो योगी कमंडल लेकर भीख मांगते।
बता दे कि आजमगढ़ से कभी सपा और भाजपा के रास्ते विधानसभा और लोकसभा पहुच चुके रमाकांत यादव पहली बार कांग्रेस के टिकट पर भदोही से चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव दलितो पिछड़ों और मुसलमानो को लुभाने के लिए हरसम्भव प्रयास मे लगे हैं। वे सवर्णों को नीचा दिखाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं ताकि पिछड़ा और दलित समाज उनके साथ आ जाए। ऐसे मे उनकी जुबान से निकलने वाले बोल बिगड़े हुए हैं।
गत दिनो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि यदि संविधान नही होता तो अखिलेश भैंस चरा रहे होते। उसी का जिक्र करते हुए रमाकांत यादव ने कहा कि यदि पिछड़ा और दलित समाज शिक्षित होता तो योगी सीएम नही होते बल्कि कमंडल लेकर भीख मांग रहे होते।