Home अवर्गीकृत साहित्य के विद्यार्थियों हेतु रोजगार के अनेक अवसर हैं-चेतन माथुर

साहित्य के विद्यार्थियों हेतु रोजगार के अनेक अवसर हैं-चेतन माथुर

434
0

जनसेवा समिति संचालित श्री एम. डी. शाह महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग ने हिंदी साहित्य की छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र से इतर रोजगार सुलभ कराने हेतु स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए कैरियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। प्रोग्राम एक्सपर्ट फिल्म ओर टीवी के सुपरिचित लेखक, निर्देशक, व प्रोड्यूसर श्री चेतन माथुर ने फिल्म और टीवी के क्षेत्र में सैकड़ों सुलभ रोजगार के क्षेत्रों से छात्राओं को अवगत कराया।

इस दौरान छात्राओं ने फिल्म और टीवी से जुड़े रोजगार पर ढेरों सवाल किए, चेतन माथुर ने छात्राओं के सवालों का समाधान किया। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु उन्होंने छात्राओं को कई गुरु बताए। छात्राएं इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम से बेहद प्रभावित और उत्साहित दिखीं। डॉ. महेन्द्र ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए इस क्षेत्र में चेतन माथुर के योगदान की प्रशंसा की, और बताया कि चेतन माथुर जी छात्र- छात्राओं के लिए ऐसे कार्यक्रम और वर्कशॉप निरंतर करते रहते हैं।कोआरडिनेटर विद्या देसाई ने सबका स्वागत किया।

महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. दीपा शर्मा के विशेष प्रोत्साहन से यहाँ ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. कार्यक्रम में डॉ. प्रज्ञा शुक्ला डॉ. सुधा शर्मा, डॉ.शोभनाथ गुप्ता, डॉ. हीरल शादिजा, डॉ. चम्पा मासीवाल, तथा डॉ.स्मिता त्रिपाठी व अन्य प्राध्यापक विशेष रूप से से उपस्थित हुए। गूगल मीट के आभासी मंच पर संपन्न इस कार्यक्रम में पचास से अधिक साहित्य की छात्राएं सहभागी हुई। अंत में डॉ.शोभनाथ गुप्ता ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply