Home व्यक्ति विशेष चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं। बने सासंद,अब मंत्रीमंडल मे भी

चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं। बने सासंद,अब मंत्रीमंडल मे भी

1056
0

ओड़िशा।  मिसाइल टेस्टिंग के लिए प्रसिद्ध बालासोर लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा प्रतापचंद्र सारंगी सांसद चुने गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी करोड़पति उम्मीदवार बीजद के रबिंद्र कुमार जेना को हराया। दावा है कि चुनाव में उन्होंने कुछ भी खर्च नहीं किया। अगर देखा जाये तो आज के दौर में जहां छात्रसंघ, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने में भी लाखों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं वहां देश की संसद में प्रताप चंद सारंगी ऐसे सांसद है जो एक करोड़पति उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन उसने बिना एक भी पैसा खर्च किए जीत लिया चुनाव और सासंद भी बन गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल मे भी उन्हें शामिल कर दिया गया।

बताया जाता है कि 64 वर्षीय सारंगी आज भी साइकिल से ही चलते है। लोग उन्हें ओडिशा का मोदी कहते हैं। वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं, उनकी पहचान सामाजिक सरोकार के कार्यों से है। वह अविवाहित हैं, एक छोटे से घर में रहते हैं और सन्यासियों की तरह जीवन व्यतीत करते हैं। बालासोर में सांसद चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम भी प्रमुखता से ट्रेंड करता रहा था।

Leave a Reply