मिर्जापुर- जहाँ एक ओर भाजपा सरकार में सड़कों में उच्च गुणवत्ता प्राथमिकता रही है। वहीं मिर्जापुर से रीवाँ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-7 गड्ढे में तब्दील होने लगा है। महज तीन महीने पूर्व बनाये गए इस मार्ग पर मिर्जापुर से करनपुर चार किलोमीटर तक गड्ढे ही गड्ढे नजर आएँगे। 5-6 फीट चौड़े गड्ढे और दो-दो फ़ीट गहरे गड्ढों में चलने से यात्रियों की कमर टेंढ़ी हो जा रही है। चार किलोमीटर का सफर चालीस किलोमीटर सा लगता है। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास इस राजमार्ग का पुनर्निर्माण सम्भव हो सका था। लेकिन बारिश होने से इस राजमार्ग की दशा दलदल जैसे हो गयी है। राहगीरों को इस मार्ग पर गड्ढों में रास्ता खोज के चलना पड़ रहा है। इस मार्ग की यह दशा देखकर गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठना स्वाभाविक है।