Home भदोही भदोही में पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, लोगों में दहशत

भदोही में पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, लोगों में दहशत

302
0

चोरों का सुराग पाने में असफल हो रही पुलिस, जाग कर रातें बिता रहें हैं ग्रामीण
भदोही। जिले में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर लगातार पुलिस के लिये चुनौती बने हैं, किन्तु पुलिस चोरों का पता लगाने में असफल साबित हो रही है। भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरीस गांव में ही पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, किन्तु पुलिस के उदासीन रवैये के कारण जनता का विश्वास कानून व्यवस्था से उठता जा रहा है। जिसके कारण लोग पुलिस में शिकायत करने से भी परहेज करते हैं।
बता दें कि पिपरीस गांवसभा में गौशाला के पास पुराने से मंदिर से भगवान शिव का लिंग व नंदी की प्रतिमा पर ही दो दिन पहले चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले का खुलाशा करने के बजाय लीपापोती में जुटी रही। इसी तरह 20 सितंबर की रात पिपरीस डीह निवासी त्रिवेणी प्रसाद उर्फ लल्लन दूबे के घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर, चूल्हा, दो दर्जन से अधिक पीतल के बर्तन, सोने की चैन, अंगूठी, चांदी के गहने सहित 8 कुतल गेहूं और दो कुंतल चावल उठा ले गये। गांव के बीचोबीच हुई इस चोरी से लोगों में दहशत व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गांव में कई चोरी की घटनायें घट चुकी हैं। किन्तु पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है इसलिये कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराना चाहता है। हांलाकि पुलिस शिकायत पत्र लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस चोरी की घटना में गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है, जो पीड़ित के यहां आते जाते रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से चोरी हुई है, उससे लगता है कि घटना को अंजाम देने वाले भलीभांति जानते थे कि घर में कौन सा सामान कहां पर रखा हुआ है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है जिन्हें पूछताछ के लिये किसी भी समय उठाया जा सकता है।

Leave a Reply