दो दिन ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की उड़ाई नींद
जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में दो दिन लगातार हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार की रात्रि एक क्लीनिक और चाय की दुकान में हुई चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल पुलिस कर ही रही थी कि सोमवार की रात चोरों ने इसी गांव के तीन घरों से भीषण चोरी करके खुटहन पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। मौके पर डाग स्क्वायड की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश की। लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पायी।
बताया जाता है कि उक्त गांव के शिवपूजन उपाध्याय के घर से चोर कमरे में रखा बाक्स उठा ले गये। जो मंगलवार की सुबह घर से टूटी मिली। यहां से चोरों के हाथ पांच हजार रुपए लगे। चोर घर की छत से आंगन में उतरे थे। भीतर आगन मे उतरे चोर कमरे मे रखा बाक्स उठा ले गये। जिसे सुबह बगल बांस कोठ मे टूटा हुआ बरामद किया गया।इसके बाद चोरों ने पड़ोसी विजय कुमार सिंह के घर को निशाना बनाया। इनके घर में घुसकर चोरों ने सबसे पहले कमरे के अंदर सो रही परिवार की महिला को बाहर से बंद कर दिया। और दूसरे कमरे मे रखा एक बाक्स उठा ले गये। जो घर के बगल अरहर के खेत मे टूटा मिला। यहां से पांच हजार नकदी व सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी और चांदी का छागल चोरों के हाथ लगे। महिला की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद पाकर पड़ोसी गिरीश को फोन किया।
मौके पर जुटे ग्रामीणो ने चोरोंं की तलाश भी किया। लेकिन उनका कुछ पता नही चला। इसी तरह ओम प्रकाश मिश्रा के घर से चोर बाक्स उठा ले गये। घर से थोड़ी दूर अरहर के खेत में बाक्स तोड़कर चोर उसमें से 20 हजार रुपये और चांदी का पायल उठा ले गये। इनके घर के बगल में मानस पाठ चल रहा था। माइक की आवाज के चलते चोरों के घर में घुसने की आहट परिजनों को नहीं मिल पाई। ताबड़तोड़ दो दिन हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। फिलहाल भुक्तभोगियों द्वारा खुटहन थाने में चोरी की मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।