Home भदोही चोरों ने दी जंगीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सलामी

चोरों ने दी जंगीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सलामी

1478
0
bhadohi

अभी गत सप्ताह जंगीगंज पुलिस चौकी का कार्यभार संभाले दरोगा शशिकान्त यादव के सुस्ती के सहयोग से प्रभावित होकर चोरों ने दरोगा जी को सलामी दी है। यह सलामी दरोगा जी को चोरों ने एक पिकअप वैन उड़ाकर दी है। फिलहाल वाहन मालिक ने गांपीगंज थाने में अपनी गुहार लगायी है।

जानकारी के अनुसार कुलमनपुर जंगीगंज निवासी राकेश कुमार मौर्या पुत्र रामजियावन मौर्या अपना पिकअप वाहन नंबर- UP66 T 2656 हमेशा की तरह अपने दुकान पर लोहे की जंजीर से बांधकर ठीक सामने उस पटरी पर बने घर में सोने चले गया। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच में बोलेरो में सवार होकर आए चोरों ने पहले गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर से लॉक गेट को खोला फिर मास्टर चाभी से गाड़ी स्टार्ट कर भागा। लोहे की जंजीर भी गाड़ी स्टार्ट करके ही तोड़ा।

गाड़ी जाते समय कुछ लोगो ने देखा शोर मचाया लेकिन पहले से ही स्टार्ट बोलेरो के साथ चोर भाग निकले। पीड़ित तुरन्त 100 नम्बर फोन करके सूचना दी आधे घण्टे बाद 100 व चौकी जंगीगंज की पुलिस पहुची। मौके का मुयायना कर वापस चली गयी सुबह चौकी इंचार्ज शशिकांत यादव भी मौके पर पहुँचे और लोगो को भरोसा दिलाया कि चोर पकड़ा जाएगा आप लोग सहयोग करिये। अब बात यहाँ ये आती है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाये रुकने का नाम नही ले रही जिससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

कई घटनायें घटित होने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर बस अधिकारियों का तबादला ही होता रहा है लेकिन अभी तब चोर गिरफ्त में नही आया अब देखना है इसमें क्या होता है। रात्रि गश्त पर उठ रहे सवालों पर चौकी इंचार्ज शशिकांत ने बताया कि चौकी पर स्टॉफ की कमी है और जो है भी तो अभी तक कावरियां ड्यूटी में ही लगे थे जो आज खाली होंगे। फिलहाल वाहन स्वामी अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली का दरवाजा खटखटा चुके है।

Leave a Reply