जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव में सोमवार की रात चोरों ने रामबचन राजभर के घर से नगदी समेत लाखों का जेवर पार कर दिया। मंगलवार को सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर ढंढवारा खुर्द गांव के पास एक खेत में तीन बॉक्स टूटे मिले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। चोरी की इस बड़ी घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
खाड़ी देश में रहकर कमाई करने वाला रामबचन राजभर एक माह पहले घर से सउदी अरब गया है। घर पर उसकी मां और पत्नी बच्चों के साथ रहती है। सोमवार को उसकी मां भागीरथी देवी शौचालय का 12 हजार रुपये बैंक से निकाली थी। रात में खाना खाने के बाद भागीरथी देवी अपनी बहू और बच्चों के साथ एक कमरे में सो गयी। रात में चोर पीछे से सीढ़ी के सहारे घर में घुस गये। चोरों ने पहले जिस कमरे में सास बहू सोयी थी उसके दरवाजे की सिटकनी बाहर से बंद कर दिया। और दूसरे कमरे में रखे तीन बाक्स इत्मिनान से उठा ले गये।
सुबह होने पर बाहर से दरवाजा बंद देख सास बहू ने आवाज देकर पड़ोसियों से दरवाजा खुलवाया। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो जेवर व कपड़ों से भरा तीनों बाक्स गायब था। कुछ देर बाद ढंढवारा खुर्द गांव के पास तीनों बाक्स टूटे मिले। बाक्स में शौचालय के पैसे समेत 24 हजार रुपये और सास बहू के सोने चांदी के 22 थान जेवर व कीमती कपड़े थे। जिसे चोरों ने समेट लिया। चोरी गये कपड़े और आभूषणों की कीमत लगभग पांच लाख बतायी जा रहा है।