Home भदोही प्राथमिक विद्यालय में स्थापित सोलर पंप की प्लेट और स्टार्टर उखाड़ ले...

प्राथमिक विद्यालय में स्थापित सोलर पंप की प्लेट और स्टार्टर उखाड़ ले गए चोर

110
0

ग्रामप्रधान ने बताया कि 40 हजार का हुआ नुकसान, दो सोलर प्लेट और स्टार्टर चोरी
भदोही, 20 सितंबर । सुरियावां थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में सोलर पंप की प्लेट और स्टार्टर चोर उठा ले गए। ग्राम प्रधान की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके का मुआयना करने के बाद जांच में जुट गयी है।
हरीपुर ग्रामसभा के ग्राम प्रधान संतलाल बिंद के अनुसार सोमवार की रात चोर प्राथमिक विद्यालय की दीवार फांद कर चोर घुस गए और सोलर पंप का स्टार्टर और उसकी दो प्लेट उखाड़ ले गया। ग्रामप्रधान ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है। ग्रामप्रधान ने बताया कि सुबह विद्यालय खुलने पर हेडमास्टर जीतेंद्र कुमार ने चोरी होने की जानकारी मुझे दी। स्कूल में पहुंचकर देखा है तो सोलर पंप में लगी तीन प्लेट में दो गायब मिली और उसका स्टार्टर भी चोर उखाड़ ले गए हैं।
प्रधान ने बताया कि हमारी तरफ से इस मामले में सुरियावां थाने की पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके का स्थलीय मुआयना किया। ग्रामप्रधान संतलाल बिंद के अनुसार तकरीबन ₹40 हजार का नुकसान हुआ है। सोलर पंप की प्लेट और स्टार्टर गायब होने से बच्चों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। क्योंकि एमडीएम खाने के बाद उन्हें स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। बारिश के मौसम में गंदा पानी पीने से बच्चे बीमार भी हो सकते हैं।

Leave a Reply