भदोही। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसानों के लिए कल्याणकारी योजना किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिमाह पांच सौ रूपये कि हिसाब से चार-चार महिने की रकम इकट्ठा भेजी जाती है। जिसके तहत दो किस्त किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है और तीसरी किस्त भी जा रही है। जो नवम्बर तक सभी के खातों में भेज दी जायेगी।
मालूम हो कि भदोही जिले में 1लाख 43 हजार 864 किसान इस योजना के लिए पंजीकृत है। जिसमें पहली किस्त में कुल 1,27,676 किसानों, तथा दूसरी किस्त में 1,20,108 किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम भेजी गई। तथा 18 अक्टूबर 2019 तक तीसरी किस्त 1,06,036 किसानों के खाते में भेजी गई है। भदोही जिला के कृषि उप निदेशक अरविन्द सिंह ने बताया कि जिन किसानों के खाते में अभी तक किसी कारण से सम्मान निधि की तीसरी किस्त नही गई है। वे किसी साइबर कैफे, मोबाइल से भी किस्त न जाने का कारण देखकर सही करा सकते है। नही तो कृषि विभाग के तरफ से कर्मचारी जाकर छूटे हुए किसानों से मिलकर उनके खाते में हुई गडबडी से सम्बन्धित सुधार करेंगे। और नवम्बर माह में सभी छूटे किसानों के खाते में तीसरी किस्त की रकम भेज दी जायेगी। कहा कि जिले में कुछ ऐसे किसान भी है जो कही बाहर रहते है, सरकारी नौकरी करते है या इस योजना का लाभ नही लेना चाहते वही लोग छूटेंगे नही तो जिले में जितने भी पात्र किसान है सभी को योजनाओं का लाभ मिलेगा।