Home भदोही विजली कर्मियों की यह हरकत कर रही योगी सरकार को बदनाम

विजली कर्मियों की यह हरकत कर रही योगी सरकार को बदनाम

रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय

सीतामढ़ी/भदोही। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति वैसे ही चौपट हो चली है। दूजे लोकल फाल्ट तो लोगों के जी का जंजाल बन गई है। तीसरे कर्मचारियों की तानाशाहीपूर्ण रवैया उपभोक्ताओं के लिए आफत बन गई है। रविवार शाम को सीतामढ़ी फीडर से जुड़े केवटाही गांव के यादव व ब्राह्मण बस्ती में गुजरा 11 हजार केवीए का तार पेड़ की डाली से सटने के बाद हुए शार्ट सर्किट से जलकर टूट गया।

जिससे आपूर्ति ठप पड़ गई। समस्या से ग्रामीणों ने स्थानीय कर्मचारियों को अवगत कराया। लेकिन खतरे को दावत दे रहे टूटे तार को बनाने की जगह कर्मचारियों ने दूर से ही गांव की बिजली को ही काटकर छुटकारा पा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कर्मचारी फाल्ट बनाने के लिए सुविधा शुल्क के चक्कर में आए दिन आनाकानी करते हैं। खैर जो भी हो, कर्मचारियों की तानाशाही के चलतेे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिना बिजली के समय बिताना मुश्किल हो गया है।

1 COMMENT

  1. सरकार कितना भी कर ले लेकिन ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाने मे असमर्थ है अभी तक !

Leave a Reply