कल्याण:तहसील के डोम्बीबली पूर्व में रहनेवाली गायिका संजू सावन हिन्दी भोजपुरी गायकी के अलावा डांसिंग की भी बेहतर सेवांओ के साथ साथ स्क्रिप्ट के अनुसार अदाकारा का भी किरदार निभा लेती है।
हाल ही में 5 जनवरी को मुंबई कर्जत रूट स्थित बदलापुर के एक फार्म हाऊस में फोकस म्यूजिक के तत्वाधान में किये गये सात आठ गानो की सूटिंग के बीच दहेज प्रथा के खिलाफ चल रहे एक गाने के सूटिंग के दरम्यान दुल्हन की माँ का भी किरदार निभाकर इस अदाकारा ने सबको चौका दिया जिससे यूनिट के अन्य कलाकारगणो द्वारा काफी वाहवाहियाँ भी मिली।
मिली जानकारी के अनुसार गायिका सावन का ताल्लुक उतर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित घाटी बाजार से है जबकि ये अपने अधिकांश गाने बिहार राज्य के गोपालगंज से कवि एवं गीतकार मासूम जी से ही लिखने एवं उन्ही के लिखे ही गानो को गाने को अधिकांश तव्वजो देती है।जिसमें एक होली गीत ‘धर ना देवरू जबरीया तू पाजा।मारल चाहे तनी तुहू फगुआ में माजा।।
काफी सराहनीय बन पङा है।
गौरतलब हो कि अभीतक गायिका एवं डांसर संजू के तीन विडीयो गाने रागिनी म्यूजिक सहित अलग अलग म्यूजिक स्टुडियो द्वारा रिलीज हो चुके है जबकि इसी क्रम में और भी प्रयास जारी है।