Home मुंबई इस फरिश्ते ने बचायी मुम्बई में सैकड़ों लोगों की जान

इस फरिश्ते ने बचायी मुम्बई में सैकड़ों लोगों की जान

701
0

मुम्बई के उपनगर अंधेरी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज हादसे के दौरान लोकल ट्रेन का एक मोटरमैन सैकड़ों यात्रियों के लिए फरिश्ता बन गया। यदि इस फरिश्ते ने सूझबूझ न दिखायी होता तो सैकड़ों जानें जा सकती थी।

बता दें कि बोरीवली से चर्चगेट के लिये लोकल ट्रेन जा रही थी। उसी समय मोटरमैन चन्द्रकान्त सावंत ने देखा कि फुटओवरब्रिज का मलबा गिर रहा है। उस समय ट्रेन करीब 50 मीटर की दूरी पर थी। मीडिया से हुई बातचीत में ट्रेन के मोटरमैन सांवत ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि फुटओवर ब्रिज का मलबा गिर रहा है तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे इस ट्रेन में यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। चंद्रकांत करीब 27 साल से रेलवे में काम कर रहे हैं। इस घटना से पश्चिमी रेलवे की सारी सेवायें ठप पड़ गयी हैं।

Leave a Reply