मुंबई। डोम्बीबली पूर्व स्थित मांजर्ली विलेज के दूसरे मजले पर पिछले चार वर्षो से स्थापित Focus Music के रिकार्डिग सेंटर में 25 नवंम्बर को शाम तकरीबन ५ बजे से रात के ८ बजे तक ‘ए बटोहिया ले ले जा सनेसवा हमार ‘ नाम के मुखङे से गायन कर कल्याण पूर्व में रहनेवाले भदोही जिले के मानिकपट्टी गांव के निवासी सुप्रसिद्ध गायक दिनेश मिश्र ने न सिर्फ चौहारी अखाङा के प्रसिद्ध गीतकार आदरणीय श्री निर्मोही महाराज द्वारा लिखित उपरोक्त गीत की रिकार्डिंग कराकर उनके चिर प्रतीक्षित स्वपन को पूरा किया बल्कि उनके सहपाठी एवं अपने गुरू आदरणीय श्री कंठी महाराज को गुरूदक्षिणा के रूप में तकरीबन सात गायन के बाद एक और गायन भेंट कर दी।
बतां दें कि मुंबई के विक्रोली क्षेत्र से पचासों वर्ष पहले चौहारी अखाङे से निकले जौनपुर,भदोही तथा वाराणसी आदि के जिलो से ताल्लुक रखनेवाले तकरीबन दर्जनो गायक एवं गीतकार उम्र के लिहाज से काफी वयोवृद्ध हो चुके है जिसके कारण इसी साल में तकरीबन पाँच सात महीने पहले तकरीबन ९३ वर्षीय भुल्लर महाराज जो कि बहुत ही बेहतरीन गायक के साथ साथ सारंगी वादक भी थे उनका स्वर्गवास हो चुका जिस कारण उनके ही स्मरणार्थ निर्मोही महाराज ने इस गाने को भोजपुरी भाषी श्रोताजनो के समक्ष उपलब्ध कराने की जिद ठान ली थी जिसे आधुनिक तकनीकि के जानकारी के अभाव आदि के कारण इस गाने को आमजनमानस हेतु श्री मिश्र के सामने अपनी लालसा व्यक्त किए जिस वजह से मानस मंडल कल्याण पूर्व का यह सुपर कलाकार बिनविलंब उनकी मंशा को पूर्ण करा दिया।