Home भदोही भदोही के इस एसओ ने गायक से कहा यहां गाना गाये तो...

भदोही के इस एसओ ने गायक से कहा यहां गाना गाये तो जाओगे जेल, बनोगे मुजरिम

2143
0
baba pandey

नवरात्र माह में नगर से लेकर गांव गांव में माता की चौकी स्थापित करके जागरण करने की परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है किन्तु ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को सुरक्षा देने वाली पुलिस खुद विवादों में पड़ गयी जो आयोजनकर्ता के एक विरोधी के सुर में सुर मिलाकर कार्यक्रम को बाधित करने के प्रयास में गायक को ही फोन करके धमकाना शुरू कर दिया। गायक की मानें तो उंज थाना के एसओ ने गायक बाबा पाण्डेय को फोन करके कहा कि यदि गाना गाने आये तो मुजरिम बनने और जेल जाने के लिये तैयार रहो।

बता दें कि काशी-प्रयाग मध्य के धार्मिक आयोजन की गुरूवार दोपहर निरंतर को-धार्मिक एवम् कानूनी पंचायत जो शुरू हुई उसके सरपंच की अभी तक जारी है। इस नवरात्र महीने में दुर्गा माँ की आस्थावान स्थापित प्रतिमा के समक्ष संगीतमय ‘माती जी चौकी’ रूकने से लेकर फिर भक्तगणों की एकजुटता तक की खबरें तो आप लोगों ने पढ़ा। इस दौरान आंतरिक पहलू ऐसा भी है, जो ‘हमार पूर्वांचल’ आपके पास तक पहुंचा रहा है।

विश्वस्त तथ्यों के साथ मिली जानकारी के मुताबिक तहसील ज्ञानपुर के ऊंज थाना अंतर्गत रोही गांव में पहुंच रही ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ के धार्मिक झनकार गायक बाबा पाण्डेय को सुझाव या धमकी देने में भी ऊंज थाना प्रभारी एस. एन. मिश्रा पीछे नहीं थे। ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ के मुताबिक औराई से रवाना हुये बाबा पांडेय गोपीगंज ही पहुंचे थे तो अचानक एक अपरिचित नंबर से काल आया, जिसे उठाने के बाद बाबा पांडेय को सामने वाले ने कहा कि ‘जहां कार्यक्रम करने जा रहे हो वहां मैनें आख्या नहीं दिया है और जाओगे तो गिरफ्तार कर मुजरिम की तरह जेल जाओगे। ऐसी ही कुछ तथ्य सुनने के बाद बाबा पांडेय ने ‘सोनी फिल्मस इंटरनमेंट’ मुंबई के डायरेक्टर संजय शुक्ला को दे दिया और संजय शुक्ला ने पूछा आप कौन बोल रहे हो। पहले बताओगे? इतना पूछते ही सामने वाले ने काल कट कर दिया।

इसके बाद संजय शुक्ला एवम् बाबा पांडेय द्वारा उक्त जानकारी ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ को दी गई, जहां से बाबा पांडेय को संदेश आया कि धार्मिक ‘माता जी की चौकी’ गाने से यदि जेल हो रही है तो हनुमानजी के भक्त हो और माताजी के दुलारे हो वह भी कबूल कर लो। इसके बाद कंपनी का आदेश पाते ही बाबा पांडेय तो आयोजन स्थल पर पहुंच गये लेकिन चूंकि बाबा पांडेय औराई क्षेत्रान्तर्गत रहते हैं इसलिए ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ द्वारा उक्त जानकारी औराई क्षेत्राधिकारी रामकरन को दी गई।

यहां जानकारी यह भी दी गई कि ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ उक्त नंबर चेक किया तो उक्त नंबर 9451***500 ऊंज थाना प्रभारी के रूप में शिनाख्त हुई है। खैर.. काशी-प्रयाग मध्य में उक्त ‘माताजी की चौकी’ में सैकड़ों आस्थावान धार्मिक जागरण में झूमें और आखिरी दौर में म्यूजिकल टीम बता रही है कि ‘ऊंज थाना प्रभारी’ द्वारा कोई समस्या या शिकायत हो तो समक्ष हो इसलिए प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था में दो वर्दीधारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने आनंदमयी धार्मिक गीतों का लुत्फ उठाया और अपनी निगरानी में ही आयोजन संपन्न करवाने के बाद रवानगी की।

इस संदर्भ में ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ के एक विश्वस्त टीम सदस्य से इसकी जानकारी पूर्ण तथ्यों के साथ ‘हमार पुर्वांचल’ न्यूज टीम को मिली, जिसकी पुष्टि ‘बाबा म्यूजिकल ग्रुप’ एवम् ‘सोनी फिल्मस इंटरटेनमेंट’ मुंबई के निदेशक संजय शुक्ला द्वारा की गई।

इस संदर्भ गायक बाबा पाण्डेय ने औपचारिक रूप से हास्यरस में कहा कि यदि मेरे दो-चार भजन साहब सुनकर यदि मुजरिम भी बना दें तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम लोग तो खुद ही नसीब वाले हैं कि भदोही जिले के कई शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गा चुके हैं और पुरस्कृत भी हुये हैं। आज हमनें सिर्फ धार्मिक गीत गाया और गाता रहूंगा। हमें अपना समझकर जो याद किया और म्यूजिकल ग्रुप का जहां आदेश जारी हुआ पहुंच जाता हूँ और बाकी जिम्मेदारी आयोजक की और जिस साहब के इलाके में गाता हूँ उनकी जिम्मेदारी होती है कि धार्मिक गीत सुनकर जेल भेजना है या स्नेह-प्यार देना है।

भदोही जिले के एक क्षेत्राधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बातचीत में कहा कि किसी अतिथि गायक को इस तरह पर्सनल काल करके रोकना गलत बात है क्योंकि आयोजक और अधीनस्थ थाना के बीच अतिथि धार्मिक गायकों की विशेष भूमिका सिर्फ यह होती है कि धार्मिक गीत कुशल मंगल एवम् मन भावन हो।

वहीं इस मामले में हमार पूर्वांचल के पत्रकार ने जब उंज एसओ से सम्पर्क करने की कोशिस की किन्तु उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply