कल्याण: डोम्बिवली पूर्व के इंदिरा गांधी चौक स्थित मोर्विका दुकान के सामने कल्याण जिल्हा बजरंग दल के तत्वाधान में आयोजित उपरोक्त शोकसभा में १५ फ़रवरी के शाम ६ बजे डोम्बिवली शहर सहित कल्याण, भिवंडी, टिटवाला, अंबरनाथ सहित बदलापुर आदि के साथ-साथ ठाणे तक के बजरंगदल के कार्यकर्ताओ का हुजूम भारी संख्या मे उमड़ पड़ा था। जिन्होने १४ फरवरी को मारे गये निर्दोष सैनिको के प्रति कैंडल मार्च के मार्फत तथा शोकसंवेदना के साथ अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण किए।
बता दें कि उक्त जिल्हा के बजरंगदल के शहर संयोजक गणेश निशाकांत मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस कैंडल मार्च एवं शोकसभा के आयोजन में शामिल हुए लोग न सिर्फ मारे गये सैनिको के प्रति श्रद्धांजली एवं संवेदना ही प्रकट किए बल्कि आतंकवादियो के प्रति गुस्से का इजहार भी किए।
इस अवसर पर कल्याण जिल्हा संयोजक अर्जुन जी भाबङ, सह संयोजक राजन जी चौधरी, प्रमुख अतिथी मा. खासदार श्रीकांत शिंदे, वरिष्ठ नगरसेवक रमेश म्हात्रे के अलावा कार्यकर्ता अजित विश्वकर्मा, नितिन चौधरी, शैलेश साहू, दीपक म्हात्रे, महेश सिंह (विष्ट), बबलू यादव आदि भी उपस्थित होकर जवानो को आदरांजली एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली भी दी तथा सुन लो बेटा पाकिस्तान, बाप तेरा है हिन्दुस्तान, भारत माता के वीर जवान अमर रहे, अमर रहे आदि के नारे भी लगाए।