Home खास खबर सपा के इस पूर्व विधायक ने योगी मोदी सरकार के उपर लगाये...

सपा के इस पूर्व विधायक ने योगी मोदी सरकार के उपर लगाये आरोप

513
0

भाजपा की योगी-मोदी सरकार कर रही लोकतंत्र को समाप्त

प्रधानों पर दबाव बनाकर अपने माध्यम से कराना चाहते हैं जनप्रतिनिधि कार्य

भदोही। भाजपा की योगी-मोदी सरकार लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। जनता द्वारा चुने गए प्रधानों के कार्य क्षेत्र में सत्ता के दबाव में बड़े अधिकारियों को बैठाकर प्रधानों की मीटिंग करवाया जा रहा है। प्रधानों के ऊपर अधिकारियों के माध्यम से दबाव बनाकर बड़े जनप्रतिनिधि गांव में विकास कार्य अपने माध्यम से कराने का प्रयास कर रहे है।

उक्त बातें पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। सत्ता पक्ष के विधायक अगर वाकई में क्षेत्र का विकास कराना चाहते है तो लगभग 3 वर्ष बीत चुके है शेष 2 वर्ष बाकी है। वह नगर से लेकर गांव तक का विकास कराए। लेकिन उनके द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया और न ही सरकार द्वारा विकास के लिए कोई धन अलग से आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों को विकास से कोई लेना देना नहीं है। अगर वह विकास कराना चाहते तो गांव व नगर के विकास के लिए अलग से धन अवमुक्त कराते।

श्री बेग ने कहा कि अगर प्रधानों के कार्य क्षेत्र में दबाव बना कर उसे कराने की कोशिश की गई तो ठीक नही होगा। इस पर समाजवादी पार्टी चूप नहीं बैठेगी। प्रधानों के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। जहां पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बावजूद भी अगर सुनवाई नही हुई तो संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।

Leave a Reply