Home मुंबई जौनपुर की यह गजलकारा और मंचसंचालिका पुनः जीता झारखंडवासियो का दिल

जौनपुर की यह गजलकारा और मंचसंचालिका पुनः जीता झारखंडवासियो का दिल

797
0

बोकारो :सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के झारखण्ड अध्याय पर पिछले महीने हुए ऑनलाईन कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी कविगणो के लिए एक,सम्मान समारोह का आयोजन 1 जुलाई को संध्या 6 बजे रखा गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु स्वामी विदेह जी महाराज ,सभा अध्यक्ष के रूप में आर बी सिंह राज्य प्रभारी महाराष्ट्र अध्याय के तरफ से भाग लिए जिस आयोजन में मंच का संचालन का कार्य सुप्रसिद्ध मंच संचालिका विभा तिवारी ने किया। जिनका मूल निवास उत्तर प्रदेश के जौनपुर सदर से है ।

इस अवसर पर एन के पाठक निराला ,मुख्य अतिथि ,सभा अध्यक्ष और श्याम कुंवर भारती सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार ने अपने विचार प्रकट किए।साथ ही मिर्जापुर छँटहा के राम शरण सिंह सेठ सहित संजय सिंह आदि कई कवियों ने बहुत ही बेहतरीन कविता पाठ करने के एवज में सम्मानपत्र हासिल किए।

इसके बाद गजलकारो में प्रियंका साव, निराला जी, संतोष विद्यार्थी ,भारती जी और विभा तिवारी ने अपनी बेहतरीन ग़ज़ल की प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

गौरतलब हो कि यह वही विभा तिवारी है जिन्होने पटना और लखनऊ जैसे राजधानी के मंचो पर भी जो अपनी गजल गायकी के साथ साथ मंच संचालन की बेहतरीन गुङ बिखेर चुकी है
वृहस्तिवार के शाम के गजल की उनकी कुछ पंक्तियां इस तरह है ..

1कुछ खयाल आये और वो सँवर जाए
जिंदगी ख्वाब है वो गुजर जाए …

इस तरह की दर्जनो गजल वो जब अपनी सुरीली आवाजो से सुनाने लगती है तो रोम रोम तक हर्षित हो जाते है ।
जिनके संचालन और बेहतरीन गजल सुनाने के बाद संस्था ने उन्हे भी सम्मानित किया तथा उनसे बार बार उनके गजल गायकी सेवाओं हेतु फरमाईश करती रही जिस कारण शाम 6 बजे से आॅनलाईन शुरू किए गये इस कार्यक्रम में रात के 9 कब बज गये यह पता ही नही चला जिसपर श्रीमति तिवारी को बहुत बहुत सराहनाँए भी मिली।

अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुंवर भारती ने किया।

Leave a Reply