भदोही जनपद का प्रमुख बाजार गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंसू बहा रहा है अपने दीनहीन हाल पर। अस्पताल के अंदर स्थित औषधालय कक्ष और उसके अंदर स्थित टीवी औषधालय की हालत जऱ से जर्जर हो चुकी है बताते चलें बरसात के दिनों में टीवी औषधि भंडार कक्ष के अंदर घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे सरकारी औषधि तो खराब होती ही है साथ ही कच्छ के अंदर तैनात कर्मचारी उसी पानी में चलकर मरीजों को दवा की सप्लाई भी करता है।
बताते चलें उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजमार्ग पर स्थित एक प्रमुख अस्पताल है जिसमें प्रतिदिन हजार की संख्या में मरीज दिखाने के लिए पहुंचते हैं जिसपर किसी अधिकारी की निगाह नहीं पड़ रही है जो उसको दुरुस्त करवा सके। औषधी भण्डार का छत जर्जर हो चुका है और बरसात के दिनों में छत से झरने की तरह पानी औषधि भण्डार में गिरता हैं टीवी औषधि भंडार में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर से जब पूछा गया कि उक्त समस्या की शिकायत किसी से किया गया है कि नहीं तो बताया गया सन 2016 से ही उक्त समस्या बनी है जिसकी शिकायत लिखित तथा मौखिक रूप से अस्पताल अधीक्षक को दे चुका हूं।