भदोही जिले में हवालात में हुई मौत के बाद विवादों में आया गोपीगंज थाना एक दरोगा की हेकड़ी से फिर विवादों में आ गया है। थाने में तैनात राकेश यादव नामक एक दरोगा ने जनपद के एक नेता को फर्जी मुकदमें में फंसाने और हेकड़ी निकालने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नेता ने लोगों के सामने अपनी बात रखते हुये दरोगा के प्रति जान माल के नुकासान की आशंका व्यक्त की है।
अखिल भारतीय प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल उपाध्यायबता दें छात्र जीवन से राजनीति करने वाले ग्रामसभा बरजी के पूर्व प्रधान व अखिले भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय गोपाल जी ने कहा कि पिछले दिनों जब रामजी मिश्रा की मौत के बारे में जानकारी लेने गोपीगंज थाने गया तो वहां पर तैनात राकेश यादव नामक दरोगा ने मुझे धमकी देते हुये कहा कि ब्राह्मणों और प्रधानों की नेतागिरी करते हो किसी दिन सड़क पर मिल गये तो सारी हेकड़ी निकालकर दिखा दूंगा कि पुलिस की पावर क्या होती है। श्री उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी किया किया। श्री उपाध्याय का कहना है कि दरोगा राकेश यादव उनकी हत्या करवा सकते हैं। कहा कि दोरागा के इस कृत्य से इतना दुखी हूं कि मैं आत्महत्या भी कर सकता हूं।
ये घोटालेबाज़ है और हमेशा झूठ बोलता रहता है
पुलिस है या वर्दी में गुंडा। शायद जनता के हाथ नही लगे है।
जिसदिन अन्याय और वर्दी का फायदा उठाने लगे उसी दिन जनता भी इनकी अकड़ उतार देगी।
खास कर गोपिगंज के थाने को।