सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग, डीएम सिंह गहरवार ने कहा सर्व समाज के न्याय की लडूंगा लड़ाई
भदोही। नेता बनने के लिये जरूरी नहीं है कि आपके पास किसी पार्टी की छत्रछाया हो। बस आपके अंदर लोगों के दर्द को समझने और सेवा करने का जूनून होना चाहिये। ऐसे ही एक युवा जननेता हैं डीएम सिंह गहरवार जो अपना दल से इस्तीफा देने के बाद भी लगातार क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने के प्रयास में लगातार जुटे हुये हैं। श्री सिंह की जनसेवा की भावना को देखकर लोग कहते हैं कि न झंडा न डंडा फिर भी जनसेवा में जी—जान से जुटा है बंदा।
शुक्रवार को सुरियावां के छनौरा गांव में स्थित जन संपर्क कार्यालय पर युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने लोगों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग को अवगत कराकर समाधान का आग्रह किया। कार्यालय पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी समस्या युवा नेता से कही और युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने तत्काल संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के लिए कहा। डीएम सिंह गहरवार ने कहा की आप लोगों के न्याय की लड़ाई मैं लडूंगा और आपके अधिकार को खाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से छनौरा प्रधान राजेश बिंद ,संजय यादव, मुन्ना बिंद , धर्मेंद्र सिंह , महेंद्र उपाध्याय, रोहित ओझा, धीरेन दुबे, गणेश दुबे, मनीष सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे