Home भदोही जाम से कराह रहा भदोही जिले का यह बाजार

जाम से कराह रहा भदोही जिले का यह बाजार

898
0

जंगीगंज(भदोही): इलाके के जंगीगंज बाजार के सीतामढ़ी धनतुलसी मार्ग तिराहे पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आवागमन तो बाधित रहता ही है साथ ही साथ मोढ़ पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जाम लगने का मुख्य और प्रथम कारण तिराहे पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है भीषण जाम की वजह से जंगीगंज धनतुलसी मार्ग से आने जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग व बाजार की व्यवस्था राम भरोसे है।

यहां जाम लगे और फिर कोई दुर्घटना घटित हो, इससे स्थानीय पुलिस को कोई चिंता नहीं है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से दुर्घटनाओं का अंदेशा लगातार बना रहता है। सड़कों पर वाहनों की धड़ल्ले से पार्किंग की जा रही है जो कि आम जनमानस यानी राहगीरों और चालकों के परेशानी का सबब बन गया। और तो और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां एक और उत्तरी लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर 2 दिनों से लंबा जाम से जूझ रहा है।

जी हां घंटों जाम के झाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जंगीगंज के धनतुलसी मार्ग के तिराहे पर भी काफी जाम नजर आ रहा है और जाम में फंसे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जंगीगंज धनतुलसी जाने वाली तिराहे का हाल पूरी तरह बेहाल हो गया है तिराहे पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन भी इसको ध्यान आकृष्ट नहीं कर रहा है अब देखना यह है कि जंगीगंज के धनतुलसी मार्ग पर लगे जाम को चौकी प्रभारी शशिकांत यादव आम जनमानस को कैसे निजात दिलाते हैं वह देखने वाली बात होगी ।

Leave a Reply