Home मुंबई ओल्ड मेलोडि साँन्ग पर इस जगह थिरका मुंबई ,हुआ रंगारंग कार्यक्रम

ओल्ड मेलोडि साँन्ग पर इस जगह थिरका मुंबई ,हुआ रंगारंग कार्यक्रम

ठाणे :पश्चिम स्थित मराठी ग्रंथ संचनालय के पहले मजले पर उपस्थित जनसमूहो का रेला अपने आप को उस समय रोक नही पाया जब देर शाम मंच पर गोल्डेन ग्रेटस ग्रूप के गायक एवं वादकगण अपने दल बल के साथ देश भक्ती के गीतो के गायनो की झङी लगा दी।

गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या यानि 25 जनवरी के इस कार्यक्रम में एक ही सत्र के दो पारियों में पहली पारी में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ जबकि चाय उपरांत दूसरी पारी में रंगारंग कार्यक्रम हुआ।

बता दें कि गायिका गीता ने जब मंच से पहली ही गीत वंदे मातरम, वंदे मातरम, गाना शुरू ही किया तभी से एहसास होने लगा कि लोग अपने पांवो को थिरकाने से रोक नही पाँएगे।

तत्पश्चात 12 वर्षीय लङकी अनन्या ने तो उस समय हद ही कर दी जब लता मंगेशकर
का गाया हुआ गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा आंखो में भर लो पानी’ हु बहु अंदाज में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद आसिफ भाई जो एक कार्यरत पुलिस अधिकारी भी है परंतु शौकवश गायन कार्यक्रम में शामिल होते है.
‘इस देश के लोगो रखना वतन संभाल के, हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के’ । इस गाने पर तो सबके पांव थिरकाने पर मजबूर ही करा दिए।

फिर बारी आयी साईनाथ एवं अंकित दीक्षित की जिन्होने अपने डूएट गानो पर सबको थिरका दिया तथा बाकी बचे लोगो को भी राहुल, गीता एवं साईनाथ की गायन ‘सुनो गौर से दुनियावालो, बुरी नजर न हम पे डालो ‘ पर थिरका दिया। जिन सबका संचालन कौशिक कोठारी ने किया।

जिन सभी आयोजित कार्यक्रमो का समापण एड. राजीव मिश्रा के द्वारा आभार प्रकटीकरण के साथ तकरीबन रात 10 बजे हुआ।

Leave a Reply