Home मुंबई मुम्बई के इस जगह पानी पीने के लिये लगती है भीड़

मुम्बई के इस जगह पानी पीने के लिये लगती है भीड़

मुंबई। मुंबा देवी से सटे भूलेश्वर बस स्थानक के सामने का वह प्याऊ जिसका संचालन परमहंस गणेशजी चैरिटि ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है जिस शुद्ध एवं शीतल पेयजल का लाभ कालबा देबी, पायधुनी एवं जवेरी बाजार के क्षेत्रो के जरूरतमंदो सहित कुलाबा एवं मंत्रालय के तरफ जाने वाले बस यात्रियो को भी निःशुल्क मिलता है।
जल सेवा पुण्य सेवा के स्लोगन पर विश्वास करनेवाला यह ट्रस्ट हर महीने लाखों रुपये खर्च कर भी साल के बारहो महीने और सप्ताह के सातों दिन यह प्याऊ सुबह के 8बजे से रात के 11बजे तक अपनी सेवाँए देते रहने की पहचान बना चुका है।
यह जानकारी भूलेश्वर के ही प्याऊ पर उपस्थित प्याऊ प्रतिनिधी कर्मचारी प्रतापगढ के रामचंन्द्र तिवारी के तरफ से मिली।

बता दें कि दक्षिण मुंबई के दर्जनों प्याऊ कभी अपने वजूद के नाम से पहचाने जाते थे। आज उनमें से बहुत प्याऊ आज बंद हो गए है या बूँद बूँद के पानी को तरस रहे हैं। जिसमे फोर्ट स्थित कबूतरखाना के पास का प्याऊ तथा फोर्ट के ही अपना बाजार के सामने का प्याऊ की भी हालत खास्ताहाल होने के कारण बंद ही हो गयी। जबकि दक्षिण मुंबई के अन्य प्याऊ भी जैसे भाटियाबाग का प्याऊ शाम 6 बजे के पहले ही बंद हो जाता है, हार्निमन सर्कल गार्डन के अंदर का प्याऊ भी शनिवार 5 बजे के पहले तक बंद ही रहता है, ऐसे में भूलेश्वर चौक के पास स्थित इस प्याऊ के नितदिन सेवा लाभ पाकर सभी प्यासे जनमानस खुश रहते है।

Leave a Reply