Home मुंबई बलिया जिले के पैतृक गांव का यह निवासी मुंबई में पुरस्कार पाकर...

बलिया जिले के पैतृक गांव का यह निवासी मुंबई में पुरस्कार पाकर सिंह परिवार की प्रतिष्ठा में लाया एक और उछाल

मुंबई। मध्य रेल के अंतर्गत आनेवाले चिंचपोकली स्टेशन से पूर्व स्थित लालबाग परिसर में रहनेवाले बलिया जिला के पैतृक गांव परिखरा के निवासी विनोद सुबेदार सिंह ने कोरोना योद्धा का भी पुरस्कार पाकर अपने समाजसेवी स्वभाव की ख्याति में एक और कङी जोङ दिए।

बता दें कि महानगर के बेस्ट परिवहन विभाग में निरीक्षक के पद पर काबिज रहते हुए बचे खुचे समय में कोरोना से संक्रमित लोगो तथा उनके पारिवारिक जनो की सेवाँए करते हुए श्री सिंह ने सैकङो लोगो का दिल जीत लिए। जिसके एवज में 26 अगस्त, बुधवार को शाम तकरीबन 7.30 बजे जय चिंतामणी चिंचपोकली सार्वजनिक उत्सव मंडल के तरफ से उन्हे कोविड 19 के कोरोना योद्धा का पुरस्कार प्रदान किया गया।

बतातें चलें कि इससे पहले भी श्री सिंह अनेक समाजसेवी पुरस्कार पा चुके है जिसके अलावा उनके छोटे भाई ओम प्रकाश सिंह ऊर्फ बाबा सिंह भी वर्षो पहले महाराष्ट्र राज्य के समकालीन भूतपूर्व पालक मंत्री श्रीगणेश नाईक के हाथो कैरम प्रतियोगिता चैपिंयन का भी पुरस्कार पा चुके है।

जिसमें हाल ही में हासिल किए गये कोरोना योद्धा पुरस्कार पर श्री सिंह परिवार को मुंबई के कांदिवली भाजपा प्रभाग के श्री विश्राम सिंह, अमित सिंह,रामबाबू सिंह के अलावा नाशिक के मनोज सिंह, बिनोद सिंह, विवेक सिंह कल्याण के पीयूष सिंह, लालबाग के सुमित सिंह, आकाश सिंह सहित आरिफ ताम्बोली एवं मनसुख बाजा ऐरोली के पंडित श्री राधेश्याम मिश्रा आदि ने बहुत बहुत शुभकामनाएँ प्रदान कर रहे है।

Leave a Reply