Home मुंबई जौनपुर के यह विद्वान मुबई में दे रहे धर्म ज्ञान

जौनपुर के यह विद्वान मुबई में दे रहे धर्म ज्ञान

कल्याण। परम श्रद्धेय श्री श्री आदरणीय भोले बाबा विठ्ठलवाङी पूर्व के शिवगंगा काम्पलेक्स के तल मजले पर जो राजीव गांधी हाईस्कूल के बगल खङेगोलवली से तनिक ही दूर स्थित है वही पर नित संध्या युवाओ को पूजा पाठ एवं जप तप का ज्ञान बांटकर काफी सुर्खिंयां बटोर रहे हैं।
बता दें कि पोस्ट आशापुर रामपुर के अंतर्गत आनेवाले नरहरपुर गांव के वासी भोले बाबा पिछले तकरीबन ३५ वर्षो से कल्याण पूर्व से लेकर बदलापुर, अंबरनाथ, टिटवाला सहित डोम्बीबली और भिवंडी तथा मुंबई मे काम करनेवालो युवाओ को अपनी पूजा पाठ, जप तप, योग और भजन, मंत्रोच्चार आदि की सेवांए भी देते है और उन युवाओ के घर परिवार एवं सोसायटीयों मे भी जाकर कर्मकांड एवं पूजन पाठ तथा वैवाहिक कार्यक्रम आदि भी विधिवत मंत्रो के साथ संपन्न कराते है,जिसके एवज मे इन्हे निरुपमा सेवा संस्था द्वारा समाज रत्न का पुरस्कार भी इन्हे प्रदान किया गया है।

साथ ही साथ पिछले कई वर्षो से कल्याण पूर्व के ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ सदस्य सहित विठ्ठलवाङी ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष तथा श्री हरि सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित कर रहे है।

परम आदरणीय बाबा अङगङानंद महाराज तथा बाबा परमहंस महाराज का आशीर्वाद पा चुके श्री भोले बाबा उन्ही लोगो की प्रेरणाओ से श्री सदगुरु धार्मिक विधि केन्द्र की स्थापना कर अभीतक कल्याण एवं मुंबई आदि क्षेत्रो मे तकरीबन 8000 से भी अधिक कर्मकांडो, पूजापाठ एवं वैवाहिक कार्यक्रमो मे अपनी सेवाँए दे चुके है। जिसके एवज मे विभिन्न संस्थाओ, मंडलो एवं समितियो तथा संस्थाओ और उनके भक्तो तथा संदस्यो द्वारा भिन्न पुरस्कारो से इन्हे नवाजा गया है।

Leave a Reply