Home भदोही इस समाजसेवी ने किया समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

इस समाजसेवी ने किया समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

754
0
hamara purvanchal

शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान गोपीगंज नगर के प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का समलैंगिकता पर फैसला ऐतिहासिक फैसला है। प्रेम या आलिंगन दबाव में प्रेम नहीं रह जाता प्रेम को बाधा नहीं नहीं जा सकता। कुछ लोग माननीय न्यायालय के आदेश पर टिप्पणी कर रहे हैं वक्तव्य में आदर्श वाक्य अच्छे लगते हैं वह भी पर्दे पर पर्दे के भीतर का नजरिया क्या है किसी से छिपा नहीं है।

आज मानवता का बलात्कार प्रतिछड़ हो रहा है लगभग लगभग पूरा सिस्टम मानवता का बलात्कार कर रहा है। अबला की भांति निरीह लोग बलात्कार का दंश झेल रहे हैं। लेकिन यहां बलात्कार की संख्या मात्र स्त्री पुरुष के संबंध को दर्शाएं जाना है। हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय से चाहते हैं कि घूसखोरी जमाखोरी भ्रष्टाचारी सबसे बड़े बलात्कारी है यदि देखा जाए तो पूरा समाज इस बलात्कार से पीड़ित होकर करुण क्रंदन कर रहा है क्या इससे समाज की संपूर्णता का ह्रास नहीं हो रहा है।

हम देखते हैं जो ज्यादा बुद्धिजीवी है और उसे सफलता हासिल करना है वह पर्दे पर कुछ और पर्दे के भीतर कुछ और कर रहा है मानवता को तार तार कर रहा है ऐसे में ये सबसे बड़े बलात्कारी है इन्हें क्षमता निजता के अधिकार तथा अमिट प्रेम रूपी समलैंगिकता पर समाज की दुहाई देकर सिर्फ कुकृत्य ही नजर आएगा हम चाहते हैं उक्त के संबंध में एक ऐतिहासिक माननीय न्यायाधीश फैसला दे।

Leave a Reply