रिपोर्ट:बिपिन राय
भदोही। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने की स्थिति में सबसे ज्यादा दिक्कत उन गरीबों को हो रही है। जो रोज मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। बंदी के कारण ऐसे गरीबों का काम बंद हो गया है। जिसके कारण उन्हें अपने परिवार का पेट पालना भारी पड़ रहा है। ऐसे में कई समाजसेवी सामने आए हैं। जो लोगों को राहत सामग्री बांटकर या भोजन कराकर उनके पालनहार बने हुए हैं।
ऐसे ही एक समाजसेवी ग्राम सभा पिपरिस निवासी शिवनारायण दूबे उर्फ लाडू दूबे हैं। जिन्होंने लॉक डाउन होने के बाद लगातार गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। श्री दुबे भदोही के रेणुका होटल के संचालक हैं। इस लाक डाउन में उनका भी होटल बंद चल रहा है। किंतु गरीबों की मदद के लिए वे आगे आए और लॉक डाउन में होटल से खाना बनवा कर गरीब बस्तियों में लगातार वितरण कर रहे हैं। जहां भी जानकारी मिलती है कि कोई भूखा है वहां भोजन लेकर पहुंच जा रहे हैं और लोगों को पेट भर रहे हैं। इस लाक डाउन में ऐसे समाजसेवियों का अभिनंदन होना चाहिए जिन्होंने गरीबों का पेट भरने का बीड़ा उठाया हुआ है।