गोपीगंज नगर के राजमार्ग पड़ाव बालिका इण्टर कालेज के सामने दक्षिण लेन की सड़क धंसने से आवागमन करने वालों के लिये खतरा बन गयी है, लेकिन उसका सुधि नहीं लिया जा रहा है।
बताते चलें श्रावण मास के महीने में जहां एक लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है वही एक ही लेन पर बड़े वाहनों के ज्यादा आवागमन से एक स्थान पर बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे बचने के लिए बड़े व छोटे वाहन इधर उधर भाग रहे है और जाम बराबर बना है। जिसे राजमार्ग कर्मी संज्ञान में नहीं ले रहै है। वही उक्त गड्ढा भीषण दुर्घटना को दावत भी दे रहा है। जाम लगते देख जब कोतवाल शेषधर पांडे गड्ढे के पास पहुचे तो अपने उच्चाधिकारियो को अवगत कराएं।बताते चले शीघ्र ही उक्त गड्ढे को सही नही करवाया गया तो जहां जाम की स्थिति बनी है वही हादसा से भी इनकार नही किया जा सकता।