भदोही। देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे घटनाओं के बारे में पुरे देश से अपनी अपनी प्रतिक्रिया लोग दे रहे है और शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। देश में आए दिन महिलाओं व बच्चियों के जघन्य अपराध को देखकर भदोही जिले का एक युवा जो गुजरात में रहता है उसने एक ऐसा फैसला किया है कि लोग उसके फैसले का पुरजोर समर्थन कर रहे है और इस पहल में लोग अपने को भी शामिल करना चाहते है।
मालूम हो कि भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के केदारपुर निवासी नागेन्द्र राजपूत जो उधना गुजरात में बजरंग दल के सह सयोजक है। जिन्होने सूरत समेत गुजरात में किसी भी महिला या लडकी को यात्रा के दौरान कुछ समस्या समझ में आ रही है या अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रही है तो चौबीस घंटे नागेन्द्र राजपूत को फोन पर सूचित कर सकती है। नागेन्द्र ने बताया कि यदि वे किसी कारण नही जा पाये तो किसी दूसरे को भेज कर मदद करेंगे। क्योकि महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा की कुछ जिम्मेदारियां हमारी भी है। कहा कि उनको विश्वास है कि सब एक साथ मिलकर बदलाव ला सकते है। नागेन्द्र राजपूत की इस पहल का लोग स्वागत कर रहे है। और इसमें लोग सहयोग करने के लिए आगे भी आ रहे है।