मुंबई। वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। मुंबई के हज हाउस में 9 सितंबर को हुई वक्फ बोर्ड की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वक्त बोर्ड सदस्य तथा भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एडवोकेट खालिद बाबू कुरेशीने पत्रकारों से बात करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ वहां के इमाम स्थानीय पुलिस स्टेशनों में एफ आई आर दर्ज कराएं।
साथ ही निर्णय लिया गया कि कोर्ट में प्रलंबित योजनाओं पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड के सीईओ और स्टाफ के लिए नई गाड़ियां खरीदी जाए। वक्फ बोर्ड का ऑफिस मुंबई शिफ्ट करने के लिए राज्य सरकार से जल्द से अनुमति ली जाए। बैठक में एड खालिद बाबू कुरेशी ने कहा कि महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सी ई ओ कार्रवाई करें तथा उसके रिपोर्ट अगली मीटिंग में सामने रखें।एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक एड आशीष शेलार से मिलकर बैठक की जानकारी दी।