Home जौनपुर जौनपुर के इस कम्प्यूटर सेन्टर से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

जौनपुर के इस कम्प्यूटर सेन्टर से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

377
0
हमार पूर्वांचल

जौनपुर : बरसठी इलाके में चोरों के आतंक से व्यापारी वर्ग दहशत में है। पुलिस की नाकामी के चलते चोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि चोर एक के बाद घटना का अंजाम देकर अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं। पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों ने सोमवार की रात बरसठी में एक कम्प्यूटर सेंटर को निशाना बना डाला। यहां ढाई लाख से अधिक के सामना चोरों के हाथ लगे। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज व्यापारी सड़क पर उतर आये। पुलिस के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

क्षेत्र के ओझापुर गांव निवासी शिवराज पटेल उर्फ सरदार पटेल की बरसठी बाजार के जरौटा रोड पर सरदार इंटरनेट एवं मोबाइल के नाम से दुकान है। इसी दुकान में उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भी खोल रखा है। मंगलवार की सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा देख हैरत में पड़ गये। अंदर से सात लैपटॉप, कम्प्यूटर, इन्वर्टर, बैटरी दो सोनल पैनल सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। चोरी गये सामान की कीमत ढाई लाख से अधिक बतायी जा रही है। भुक्तभोगी ने बरसठी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

Leave a Reply