Home भदोही चोरी हजारों की शोर मचा लाखों का

चोरी हजारों की शोर मचा लाखों का

410
0

जबसे डिजीटल मीडिया का दौर आया है, तबसे खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल भी उठने लगे हैं। सबसे पहले खबर देने के चक्कर में पत्रकार अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं और बिना छानबीन किये खबरों को पढ़ने के लिये परोस देते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को हुआ जब पीएसी में तैनात कांस्टेबल अशोक यादव की कार का शीशा तोड़कर नगदी, जेवर सहित कुछ कागजात उड़ा लिये गये। उसे बाद शोर मचने लगा कि लाखों की चोरी हो गयी।

गोपीगंज पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसके मुताबिक 19 हजार रूपये नगद और कुछ जेवरात गायब हुये हैं। यह अलग बात है कि बैग को ही उचक्कों ने उड़ा दिया था इसलिये कागजात भी गायब हुये हैं। वहीं पीड़ित अशोक यादव से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बैग में 24 हजार रूपये थे। वहीं श्री यादव से जब यह पूछा गया कि कितने के जेवरात गायब हुये हैं तो पहले वे बताने में संकोच किये किन्तु कुरेदन पर बताया कि तीन सोने की अंगुठिया और एक पायल गायब हुई है। सारे सामानों की अनुमानित कीमत एक लाख से कम ही है, जबकि नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply