Home भदोही सांसद, जिलाधिकारी सहित हजारों ने किया योग

सांसद, जिलाधिकारी सहित हजारों ने किया योग

389
0

भदोही। चतुर्थ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम विभूति नारायण इण्टर कालेज के प्रागण में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व सांसद विरेन्द्र सिंह मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा हौसिला प्रसाद पाठक ने दीप प्रज्जवलित का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पतंजली योग समिति के प्रान्त प्रभारी संदेश योगी द्वारा योगाभ्यास कमर दर्द सर्पासन, शलभासन, अनुरासन, खट्टी डकार के लिए बज्रासन, परिचमोत्वानासन, थकान के लिए, शवासन, विसा्रमासन, दमा के लिए शशक प्राणायाम, उद्ासन, सुप्त वज्रासन, गौस्ट्रिक के लिए पवन मुक्तासन, वज्रासन, हलासन, योगींक जागिंग, सूर्य नमस्कार, गोमुक आसन, मडुक आसन, कपाल भॉती, अनुलोम, विलोम, वृक्षासन, ताड़आसन, आदि योगो का अभ्यास कराया।

bhadohi sansad
ज्ञानपुर में योग करते सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त और जिलाधिकारी सहित अन्य लोग

इस अवसर पर सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस आयोजन को भव्य व सकुशल ढ़ग से सम्पादन पर जिलाधिकारी के लगन कार्य की सराहना की और कहा कि पुरातन परम्परा को बाबा रामदेव ने बढ़ाया तो अतुलनीय है, समाज यदि स्वस्थ सबल समृद्धि रहेगा तो देश विकस की ओर अग्रसर होगा, आत्मा से परमात्मा जोड़ने की प्रक्रिया योग है। हमारी हर चीज प्रकृति से जुड़ी है। हमारी परम्परा सम्भयता सांस्कृति से जुड़ी हुई है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुख्य मंत्री योगी जी द्वारा कराया गया योग कार्यक्रम प्रसंशनीय है, तथा शासन प्रशासन व समाज मिलकर मार्ग को प्रशस्ति करेगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्थ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पुलिस व्यवस्था सुरक्षा के साथ प्रशासनिक अधिकारी, व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम को सकुशल व बेहतर ढंग से कराने पर आभार जताया साथ ही जनपद में 6 स्थानो पर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस योगास्थल शिविर मुख्यालय विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ज्ञानपुर, विकास खण्ड भदोही में श्री इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इण्टर कालेज, भदोही, विकास खण्ड डीघ में कालिका नगर इण्टर कालेज, कोइरौना डीघ, विकास खण्ड अभोली जूनयिर एवं प्राईमरी पाठशाला अभोली, विकास खण्ड औराई काशीराज महाविद्यालय इण्टर कालेज औराई, विकास सुरियावॉ विकास खण्ड कार्यालय परिसर सुरियावॉ में नोडल अधिकारियो की तैनाती में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पतंजली योग समिति के प्रदेश प्रभारी संदेश योगी, द्वारा पूर्वाभ्यास, योग तथा कार्यक्रम में रूची लेने पर बधाई दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग जो सिखा जरूर करेगे, स्वास्थ्य दी धन है, योग देश के विकास मील का पत्थर साबित होगा, मन शरीर आत्मा को जोड़ता है योग, जीवन की कला सिखाता है, योग ज्ञान और विवके की कला है योग, अपनाये अपने जीवन का साक्ष्य बनाये। और कहा कि योग की शुरूआत से ही मन सुबह तरोताजा हो जाता है, योग भारत की ऋषि प्रसाद है। जिसे अब पूरा विश्व ग्रहण कराया है। जिसके जीवन में नही है, योग उसे सताते है दुनिया के सारे योग, नियमित योग से मुफ्त में पॉच बीमारियो का इलाज डायविटीज, उच्च रक्त चाप, आस्टियोपोरोसिस, सर्वाइकल स्पॉन्डलाइटिस, थायराईड, मुमकीन है। यह भी कहा कि सहज योग से भौतिक जीवन में अध्यात्मिक प्राण का समावेश करने का सफल साधन है।

योग शरीर मन बुद्धि को जोड़ता है, योग भारत की प्राचीन विधा है, योग का महत्व वेदो से लेकर प्राचीन ग्रन्थो में स्वीकारा है, योग अध्यात्म के रहस्य में डुबकी लगाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। असम्भव कार्य भी योग से सम्भव हो सकता है। उपस्थित लोगो से आग्रह कि सहज योग अपना कर अपना जीवन धन्य बना सकते है। मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहा कि नित्य योग से मन, बुद्धि, स्वस्थ्य रहने के साथ ही मानव के मानसिक शारिरीक विकास होता है। योग तन-मन को एकाग्र करता है, योग हमारे ऋषि मुनियो की देन है जिसको हम ग्रहण कर रहे है, योग को आप भी सीखें और अपने परिवार वालो की सिखाये। जिससे सभी प्रकार की बिमारियो को घर से दूर भगाये। यह मानव जीवन का अमूल्य धरोहर है, पुरी दुनिया इसे अपना रही है, भारतीय चिकित्सा की पुरानी पद्धति है, योग कर निरोग रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, एस0डी0एम0 ज्ञानपुर आशीष यादव, अपर उप जिलाधिकारी जमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 सतीश सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आर0बी0मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, छात्र नेता विनय कुमार पाण्डेय, गोरे लाल, पतंजली योग समिति के प्रदेश प्रभारी संदेश योगी, पंतजली योग से सदस्य अजय मिश्रा समन्वयक, शम्भूनाथ रिसर्च फाउडेंसन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply