जौनपुर : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार की रात हुई अगलगी की घटनाओं में तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गयी। वहीं एक मोबाइल सर्विस सेंटर में रखे लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर औपचारिकता पूरी की।
खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव निवासी अजय मिश्र के मड़हे में तीन गाय और दो बछड़े बंधे थे। रात में खाना खाने के बाद वह बगल के मड़हे में सोये थे। अर्द्ध रात्रि के बाद मवेशियों से बंधे मड़हे में अचानक आग लग गयी। जबतक परिजनों को आग लगने की जानकारी होती, पूरा मड़हा आग के शोलों से घिर चुका था। मौके पर जुटे ग्रामीणों के साथ परिजनों ने आग बुझाने और मवेशियों को बचाने की कोशिश की। इससे पहले पूरा मड़हा जलकर राख हो चुका था। और मड़हे में बंधी तीन गाय और उसमें बैठे कुत्ते के तीन बच्चे जलकर मर चुके थे। आग से झुलसे गाय के दो बछड़ों को बचा लिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने जांच पड़ताल किया।
इसी तरह मुंगराबादशाहपुर कस्बे में आशू केसरवानी के मोबाइल सर्विस सेन्टर में आग लग गयी। जिसमें रखी कीमती मोबाइल, लैपटॉप, बैट्री व आन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार द्वारा आग से तीन लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने कि कारण विद्युत शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।