संवाददाता , दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर . के . कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अनुवाद कार्य एक सेतु जैसा महत्त्वपूर्ण कार्य है ,यह एक भाषा और संस्कृति के लोगो का दूसरी भाषा संस्कृति के लोगो से परिचय कराने का कार्य करता है। अगर अनुवाद जैसा कार्य नहीं हो तो लोगो का परिचय सीमित हो जाएगा। श्री कुलश्रेष्ठ मुंबई के प्रसिद्ध कवि डॉ. मुकेश गौतम की तमिल में अनुवादित तीन कविता पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।
अपने संबोधन में श्री कुलश्रेष्ठ ने मुकेश गौतम को आज के दौर का महत्त्वपूर्ण कवि बताते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण आज विश्व के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य है और मुकेश गौतम वृक्ष संरक्षण जैसे विषय पर कविता लिखकर एक जिम्मेदार रचनाकार की भूमिका निभा रहे है।
दक्षिण रेलवे सभागार चेन्नई में आयोजित विमोचन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख गीतकार ईश्वर करुण ने कहा कि डॉ.गौतम की पहचान एक हास्य कवि के रूप में विश्व स्तर पर है परन्तु वे सिर्फ हास्य कवि नहीं बल्कि एक मानवतावादी रचनाकार है। अपने संबोधन में दक्षिण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त वीरेंद्र कुमार जी ने मुकेश गौतम की कविता पुस्तकों के तमिल में अनुवाद को एक जरूरी एवं स्वागत योग्य कार्य बताते हुए अनुवादक की प्रशंसा की। उपमहाप्रबंधक डॉ.दीनानाथ सिंह ने कहा कि मुकेश गौतम की इन कविता पुस्तकों के तमिल में अनुवाद प्रकाशित होने पर तमिल भाषी पाठक वृक्ष संरक्षण एवं अन्य विषयों पर लिखी उनकी रचनाओं से रू ब रू हो सकेंगे। मध्य रेल मुंबई में कार्यरत एवं प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ.मुकेश गौतम की तीन कविता पुस्तकों का तमिल में अनुवाद करने वाले कवि – लेखक डॉ. श्रीनिवासन ने कहा कि वृक्ष संरक्षण – संवर्धन विषय पर लिखी गई डॉ. गौतम की कविताओं का अनुवाद करते हुए उन्हें आनंद का अनुभव तो हुआ ही साथ ही उन्हें प्रकृति संरक्षण के कई पहलुओं को जानने का अवसर भी मिला।
डॉ.मुकेश गौतम ने अनुवादक डॉ.श्रीनिवासन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कवि – लेखक के लिए उनके साहित्य का अन्य भाषाओं में अनुवाद होना गौरव की बात होती है।
इससे पूर्व डॉ.मुकेश गौतम का महाप्रबंधक श्री कुलश्रेष्ठ ने शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। मुकेश गौतम, ईश्वर करुण एवं श्रीमती मानसी ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। श्रीमती माहेश्वरी रंगनाथन , रम्या तथा अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।